ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर
कपूर सिंह पिता देवी सिंह नायक निवासी कानपूर ने पनि रिपोर्ट में बताया की मै ग्राम जलालपुर रहता हू कपडे का धंधा करता हू| दिनाक 03/01/2018 को अपनी मोंटर सायकल UP79K4258 से मै एंव मेरे साथ अतवलसिंह हम दोनो मुलताई से आठनेर आ रहे थे, मोटर सायकल अवतल सिंह चला रहा था| मै पीछे बैठा था | ग्राम बिसनूर के आगे सब स्टेशन के पास आगे करीबन 10 बजे सुबह डम्फर का चालक तेज गति से चलाकर लाया और हमारी मोटर सायकल को टक्कर मार दिया जो हम गिर गये मुझे दाहिने हाथ के पंजे पर कोहनी पर दाये पैर के घूटने पर चोट लगी है डंफर चालक वहां से भाग गया था जिसका पिछा कर उसे पकडा उसका नंबर MP53GA1852 है|
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment