ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
नगर के रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मलकापुर निवासी जगदीश बारपेठे सुबह स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से बीना से बैतूल आ रहा था। ट्रेन में नींद लग जाने से वह बैतूल स्टेशन पर उतर नहीं पाया। बैतूल से ट्रेन रवाना होने के बाद उसकी नींद खुली। इसके बाद जगदीश मुलताई स्टेशन पर चलती ट्रेन से प्लेटफार्म नंबर दो पर कूद गया। जिससे उसके हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोट आई। स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों की सूचना पर अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल जगदीश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जगदीश को जिला अस्पताल रैफर किया। परिजन उसे उपचार के लिए नागपुर लेकर गए हैं।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment