ख़बरें विस्तार से
अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
इंदौर में हुआ मासोद क्षेत्र का सम्मान
ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मासोद
मुलताई। देश की एकता, अखंडता की मिसाल के तौर पर मासोद क्षेत्र का सम्मान इंदौर में क्षत्रिय लोनारी कुन्बी समाज द्वारा किया गया है। मासोद में भारत माता के मंदिर का निर्माण किया गया है जिससे मासोद के युवाओं सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया। जिससे जिले में पहला भारत माता का मंदिर मासोद में निर्मित हुआ। उक्त सम्मान संघ में विभिन्ना दायित्वों का निर्वहन करने वाले युवा समाजसेवी लोकेश झरबडे द्वारा ग्रहण किया गया। इस अवसर पर लोकेश झरबडे ने कहा कि समाज को संगठित करने तथा आपसी एकता के लिए मासोद में सार्थक प्रयास किया गया है जिसमें सरपंच भास्कर मगरदे सहित ग्रामीण युवाओं द्वारा पूरा सहयोग किया गया। आयोजन में बैतूल जिले के प्रतिनिधि के रूप में सुनील अडलक, विशाल डोंगरे, दिनेश कोसे, अंकुर धोटे, यमन झोड एवं सूर्यभान देशमुख सहित बडी संख्या में युवा शामिल हुए। www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment