ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई| छिंदवाड़ा हाईवे पर सोनेगांव के पास शुक्रवार रात को डायल 100 अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे नाली में घुस गई। घटना में ड्राइवर रामदयाल और आरक्षक अनिल धुर्वे को मामूली चोटें आई हैं। रात में डायल 100 चिखलीकला से दुनावा पुलिस चौकी वापस जा रही थी। इस दौरान मार्ग पर अचानक हिरण आ गया उसे बचाने में डायल 100 अनियंत्रित हो गई और नाली में घुस गई। ड्राइवर की सूझबूझ से हिरण की जान बच गई।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment