ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
मुलताई में 20 अगस्त को शांति समिति की बैठक हुई
थाना मुलताई में ईद, गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, भुजलिया और रेल रोको आंदोलन विषय पर चर्चा हुई.
इस अवसर पर अनुविभगीय अधिकारी राजस्व राजेश शाह, SDOP अनिल शुक्ला,थाना प्रभारी, सीएमओ पूर्व विधायक पीआर बोडखे, पार्षद,मुस्लिम समुदाय से हाजी शमीम खान,अनिल सोनी, रजनीश गिरे, राजरानी परिहार,गणेश साहू बड़ी संख्या में सभी पार्टी और समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। नगर की शान्ति व्यवस्था, भाई चारा बना रहे इसके लिये सुझाव मांगे और लोगो ने दिया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment