ग्रामीण मीडिया सेण्टरl
आवेदिका अनुसार
आवेदिका अनुसार
मै ग्राम बरखेड मे रहती हूँ । घरेलू कार्य करती हूँ । आज दिनांक 03.05.18 को सुबह करीबन 7.30 बजे की बात है घर मे पानी भर रही थी धान बोरी उनके तरफ रखी थी तो धान बोरीओ को उठाकर मेरे तरफ रख दी मैने बोला उस पर बच्चा चढकर गिर गया पापाजी इन बोरीओ को उठाकर आप अपने तरफ रख लो मेरे तरफ जगह कम है । उसके बाद सास कलाबाई वर्मा बोली गंदी गंदी गाली दी और कहा कि, क्या मेरे आदमी की कमाई से लिया है । तु घर से निकल जा मैने बोला मुझे आप लोगो ने शादी कर के लाये हो वैसी नही आई हूँ आप की बहू हूँ आपके लडके का लडका है । इसी बात पर से मुझे मेरा ससुर कपूरचंद वर्मा गालिया देने लगा मैने गाली देने से मना किया तो मुझे बास के डंडे से मारपीट किया और सास ने मुझे पकड लिया था बाल पकड लिये थे । ससुर के मारने से मुझे बाये पैर की जांघ ,कमर हाथ के निचे पसली में एवं दाहिने हाथ के कंधे पर व बाये हाथ की पहली उंगली पर मूंदी चोट लगी है । झूमा झटकी मे मेरे कान के गले का मंगल सूत्र वही गिर । मै चिल्लाई तो महादेव साहू एवं उमा साहू ने आकर बीच बचाव किया । सास एवं ससुर ने बोले के आज तो बच गई जान से मारने की धमकी दिये । घटना मोहल्ले वालो ने भी देखी सुनी है । मैने मोबाईल से अपने पति को घटना के संबंध में बताया । रिपोर्ट पर मेरे कहे अनुसार कही लिखी है पढकर देखी है । जैसी बोली है वैसी लिखी है । आज हमराह पति मुकेश के साथ रिपोर्ट करने आई हूँ । रिपोर्ट करता हूँ, कार्यवाही की जावे | है. www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment