ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आठनेर
शिकायत करता ने बताया की
मै ग्राम पुसली रहता हुँ MPEB मे सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ हुँ हिन्दू सेना का अध्यक्ष हुँ| आज दिनाँक 29/1/18 के करीबन 23/10 बजे की बात है मै और मेरे साक्षी नवनीत डडोरे ,राजेश नरवरे ,ग्राम पंचायत भवन के सामने ग्राम पुसली मे खडे थे तभी एक सफेद रंग की पीकप क्र एमपी 48 जी 2181 गाँव तरफ से आयी जिसमे गौवंश भरे दिखे जिसे मौके पर रोकी और पीकप मे देखा तो उसमे दो गाय एक बछ्डा ठूस ठूस कर भरे जिनके मुह एवं पैर रस्सी से बंधे दिखे ,भूख प्यास से पेट लिपटे थे पीकप मे गौवंश के खाने की (घास भूसा) की व्यवस्था नही थी | पीकप ड्रायवर से गौवंश खरीदी का प्रमाण पुछा नही होना बताया है इससे स्पष्ट है कि पीकप क्र एमपी 48 जी 2181 का चालक गौवंश को कत्ल खाने महाराष्ट्र परतवाडा कटने के लिये ही ले जा रहा है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment