ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
प्रभातपट्टन ब्लॉक के ग्राम सोमगढ़ में खेत में सिंचाई कर रहे बुजुर्ग की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान लखन पिता प्यारेलाल सूर्यवंशी (60) पत्नी के साथ चिचंडा स्थित खेत के मकान में रहकर खेती करता था। बुधवार दोपहर लखन घर से गेहूं फसल की सिंचाई करने के लिए खेत पहुंचा। सिंचाई करते हुए वह बिजली के खंभे के पास पहुंचा। बिजली के खंभे के पास अचानक करंट फैल गया। खेत गीला होने से लखन को करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया। करंट से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्रधान आरक्षक जगदीश कुमार मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment