ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा अपने मामा के गांव मेहमानी करने गई थी। छात्रा रात में मामा के घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान सूखाखेड़ी निवासी युवक ने आकर छात्रा से छेड़छाड़ की। कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा चार दिन पहले अपने मामा के घर आई थी। 20 फरवरी की रात में वह मामा के घर के बाहर खड़ी थी। इस दौरान सूखाखेड़ी निवासी युवराज वहां पहुंच गया। युवराज छात्रा से प्यार का इजहार करते हुए हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा। छात्रा के चिल्लाने पर उसका मामा दौड़कर आया तो युवराज भाग गया। पुलिस ने युवराज के खिलाफ छेड़छाड़ करने सहित पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment