ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
घायल ने बताया कि मैं भैयालाल पिता माधो हिंगवे जाति पवार उम्र 59 साल नि.खैरवानी रहता हूं । कषि विभाग मुलताई मे भत्य के पद पर कार्यरत हूं । शाम करीबन 6.00 बजे की बात है । मैं कषि विभाग आफिस से अपनी मो.सा.क्र.MP48MM5393 से अपने घर खैरवानी आ रहा था तभी रास्ते मे डहुआ कामक्षा मंदिर के पास मे सामने से मो.सा.क्र.MP48ME5686 का चालक ने अपनी मोटर सायकल को तेजी एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया और मेरी मोटर सायकल मे टक्कर मार दिया मैं अपनी मोटर सायकल सहित रोड पर गिर गया । जिससे मुझे बांये हाथ के पंजे के ऊपर ,कोहनी एवं बाये पैर की जांच मे चोट लगकर खून निकला है । मोटर सायकल चालक को मैं जानता हूं जिसका नाम महेश पिता रमेश बारंगे जो ग्राम डहुआ रहता है । घटना गनाजी पवार नि.डहुआ एवं धनराज पवार खैरवानी ने देखा है ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment