ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई नगर के मुख्य मार्ग , गलिया, चौराहे, ताप्ती परिक्रमा मार्ग कही पर से भी आप बिना परेशानी के इधर से उधर नहीं आना जाना नहीं कर सकते है। सड़को पर अति का अतिक्रमण मुख्य सड़को पर वाहन पार्किंग कोई बोलने और सुनने वाला नहीं है। आम आदमी बहुत परेशान है। फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस तक इस प्रकार के जाम में रोज फसती है। नेता और अधिकारी भी इस का शिकार होते है। नव नियुक्त थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता में कहा था कि, मेरी प्राथमिकता है की आम जनता को कोई परेशानी न हो। मैं स्वयं रोज नगर में भ्रमण करुगा। यातायात व्यवस्था सुधारूँगा। ख़ास करके ताप्ती परिक्रमा मार्ग और सीसीटी कैमरों से नजर रखेंगे। मात्र एक दिन गांधी चौक से स्थाई कारो की पार्किंग अलग हुई। बाद में जस की तस हालत है। थाना प्रभारी का भी वन डे मैच रहा। काफी समय से वे नगर भ्रमण में दिखाई भी नहीं दिए। विधायक अभी के और पहले वाले चुनाव के पूर्व जनता की इस प्रकार से ही सेवा करदे। जय शिव राज और जय कमलनाथ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment