ग्रामीण मीडिया संवाददाता| बैतूल मुलताई
4 सड़क दुर्घटना में छः घायल एक की मौत
मुलताई| क्षेत्र में अलग-अलग चार स्थानों पर हुई बाइक दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई औऱ छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। नेशनल हाईवे पर बाइक अनियंत्रित होने से धपाड़ा शाहपुर निवासी सतपाल पिता शंकरलाल और फूलवंती पति सतपाल घायल हो गए।
दोनों बाइक से नवोदय विद्यालय प्रभातपट्टन जा रहे थे। सरई गांव के पास बाइक दुर्घटना में कौड़िया निवासी सुंदरलाल उइके और संजय उइके घायल हो गए। सूचना पर डायल 100 मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला रैफर किया।
बीती रात विजय कुमार पिता तारा सिंह गोरे निवासी पाढर बुजुर्ग निवासी सडक दुर्घटना का शिकार होगये यह ऊपर फोटो उन्ही की है
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment