ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई ग्रामणी मीडिया ने चुनाव के पहले, चले जनप्रतिनिधिओ के गृह ग्राम की ओर में पूर्व विधायक सुखदेव पांसे के ग्रह ग्राम मंगोनकला की राशन दूकान की व्यवस्था और वितरण के हाल देखे तो पाया कि, गरीबी रेखा के ग्रामीण मजदूरी छोड़ करके सुबह 10 से 5 बजे तक राशन की दूकान के सामने बैठ करके राशन मिलने का इन्तजार करते है। राशन दूकान का सेल्स मेन सर्वर डाउन है। एक दिन नहीं यही क्रम चालु रहता है। इनकी कोई सुनवाई नहीं है। राशन पाने में ग्रामीणों को भारी परेशानिओ का सामना करना पड़ता है। सुखदेव पांसे जी अपने चुनाव प्रचार में व्यस्त है और उनके गांव के गरीब राशन की दूकान पर त्रस्त है। ग्रामीण मीडिया, ये संदेश जनहित में पूर्व विधायक जी तक पहुंचा करके। इन ग्रामीणों की समस्या को उनके माध्यम से हल करवाना चाहता है। वे आगमी चुनाव में कांग्रेस पार्टी से फिर से चुनाव लड़ना चाहते है। वर्तमान विधायक चंदशेखर देशमुख की विधान सभा क्षेत्र है। उनका भी ध्यान इस ओर दे। एक पूरा वेतन और एक पेंशन आधा वेतन धारी है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment