ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम पंचायत चिखली खुर्द में बिना छत का शौचालय, क्षतिग्रस्त अम्बेडकर भवन घोर पेयजल संकट।
www.graminmedia.com
मुलताई विधानसभा को आदर्श और मॉडल विधान सभा बनाने की दिशा में अब प्रयास तेज होना चाहिए। समय की रफ्तार बहुत तेज है। जगह-जगह शराब बिक्री चालू है। ग्रामो में पेयजल की समस्या बनी हुई है। मुलताई औऱ प्रभात पटट्न विकास खंड के अधिकांश अधिकारी खास करके जनपद के मंत्री जी के दौरा प्रोगाम में दिखाई नही देते है। केवल स्वागत सत्कार में समय बिता जा रहा है।चारा और घोर पेयजल संकट की तैयारी करें।
माह फरवरी के बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग जाएगी। फिर एक ही डायलॉग रहेगा अब हम क्या करे आचार संहिता के बाद। जो जीता वो विजय जुलूस में और जो हरा वो कोप भवन में चले जाएंगे।ग्राम पंचायत चिखली खुर्द में बिना छत का शौचालय, क्षतिग्रस्त अम्बेडकर भवन घोर पेयजल संकट।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment