ग्रामीण मीडिया संवाददाता
माँ ताप्ती दर्शन पद यात्रा, दिनांक 15 जनवरी से 17 फ़रवरी 2018 तक ताप्ती उदगम मुलताई से समुद्र संगम (1000 किलो मीटर) तक 68 पड़ाव 34 दिन औसत प्रति दिन 29.50 किलोमीटर माँ ताप्ती की जल धारा के सहारे बड़ी संख्या में ताप्ती भक्त प्रति वर्षा इस वर्ष भी यात्रा करेगे।
गौरतलब तलब हो कि, नर्मदा यात्रा में पूरा शासन और प्रशासन के सहयोग रहता है। कई बार निवेदन, आवेदन ,
मिन्नत भी बेअसर। माँ ताप्ती के आशीर्वाद से सब काम हो रहे है। सीमित साधन औऱ बड़ा अभियान। जल सरंक्षण पर काम हो सकते है। अब तो हमारे पास माँ के आशीर्वाद से लोक स्वस्थ मंत्री औऱ पास के जिले के मुख्य मंत्री भी है। समझदार को माँ का इशारा ही काफी है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment