ग्रामीण मीडिया संवाददाता । भीमपुर
भीमपुर| लेड़दा घाट पर बुधवार काे कोयले से भरा ट्रक पलटने से ड्राइवर की माैके पर माैत हाे गई। कोयला भरकर नागपुर से बड़वाह जा रहा ट्रक घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में ड्राइवर शिवप्रसाद शर्मा की मौत हो गई, जबकि क्लीनर अजय पिता ननका घायल हाे गया। पुलिस द्वारा ट्रक ड्राइवर को मर्ग कायम किया गया ट्रक कोयला लेकर नागपुर से बड़वाह जा रहा था।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment