ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम ताईखेड़ा में युवक 60 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ गया और उसके बाद युवक ने टंकी से नीचे छलांग लगा दी। घटना में युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बीट प्रभारी दिलीप झरबड़े ने बताया ग्राम ताईखेडा निवासी राहुल पिता पंढरी माटे (22) मजदूरी का कार्य करता था। शुक्रवार दोपहर 2 बजे वह मुलताई-आठनेर मार्ग पर स्थित 60 फीट ऊंची पेयजल टंकी पर चढ़ गया और राहुल ने टंकी पर से नीचे छलांग लगा दी। अधिक ऊंचाई से गिरने से राहुल का सिर फट जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या का कदम उठाया इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। राहुल के छोटे भाई पवन ने बताया राहुल सुबह घर से मजदूरी पर जाने का कहकर निकाला था। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment