ग्रामीण मीडिया सेण्टर| चिचोलि
एक महिला के नसबंदी आॅपेरशन के बाद गर्भवती होने का मामला सामने आया है। महिला ने इसकी कलेक्टर से शिकायत कर आॅपरेशन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
चिचोली ब्लाॅक के गोधना गांव की 26 वर्षीय शांति पति मुकेश यादव ने अपनी शिकायत में बताया उसकी पहले से दो संतानें हैं। उन्होंने परिवार नियोजन करने के लिए 13 नवंबर 2017 को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र चिचोली में नसबंदी ऑपरेशन कराया था। इसके दो माह बाद उसे पेट में तकलीफ होने पर बैतूल के एक निजी क्लीनिक में सोनोग्राफी करवाई तो उसमें चार माह दस दिन का गर्भ होने की रिपोर्ट आई। यह रिपोर्ट उसने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में दिखाई। उन्होंने उसे जिला अस्पताल रैफर की पर्ची लिखकर दे दी। महिला ने जिला अस्पताल पहुंचकर डाक्टरों को दस्तावेज दिखाए। इस पर उन्होंने महिला से कहा कि वे कुछ नहीं कर सकते। तब उन्होंने शपथ पत्र बनाकर पूरे दस्तावेज के साथ कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाकर आॅपरेशन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment