ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
फोरलेन पर ससुंद्रा चेक पोस्ट के पास सुबह 5 बजे एक कार पलट गई। हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में भोपाल के डॉ. थॉमस, साजिया मोल, अब्राहम पिता एमएस जोसफ नागपुर से भोपाल जा रहे थे। तभी कार पलट गई। तीनों कार में फंस गए। राहगीरों ने कार सवारों को निकाला। 108 को सूचना दी। हादसे में डॉ. थॉमस को सिर में गंभीर चोट आई। घायलों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment