ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर सभी दल के नेताओं ने एकजुट होकर सोमवार से धरना शुरू किया। जन आंदोलन मंच के बैनर तले दलगत राजनीति को परे रखकर सभी नेता धरने में शामिल हुए। सुबह 11 बजे रेलवे स्टेशन चौक पर धरना शुरू हुआ इसमें सभी धर्म और सामाजिक संगठन के सदस्य समर्थन देने पहुंचे। कांग्स के पू रे र्व विधायक डॉ. पीआर बोड़खे, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा शिवहरे, रवि यादव, कांग्स के श रे मीम खान, मोहन सिंह परिहार, सपा के अनिल सोनी, नान्चू अग्रवाल, बसपा के कुलदीप पहाड़, प्रभाकर बोरकर, किसान संघर्ष समिति के जगदीश दोड़के, भाकपा नेता महेश शर्मा, गायत्री परिवार के यादोराव निंबालकर, गजानन सेवा समिति के राजू पाटनकर, नजूल हटाओ मंच के कमल सोनी, सुखदेव सोनी, प्रभात पट्टन ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष भास्कर मगरदे सहित ग्रामीणों ने धरना दिया। www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment