ग्रामीण मीडिया सेण्टर| बैतूल
शहर के करबला घाट के पास रविवार रात आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। कोतवाली थाने के एएसआई आरएस राजपूत ने बताया करबला घाट में माचना नदी के किनारे डेरा डालकर रह रहे रामू धुर्वे (45) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जिला अस्पताल में सोमवार को शव का पीएम कराया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment