ग्रामीण मीडिया सेण्टर| आमला
नौ माह की गर्भवती महिला को पति और सास ने बुरी तरह पीटा, रिपोर्ट दर्ज
महिला ने अपनी रिपोर्ट में बताया की ,मै ग्राम जम्बाडा टांडा रहती हूं। मेहनत मजदूरी करती हूं। मुझे 9 माह का ग़र्भ है।मेरा पति सतीष मुझ पर शक करता है । रात्रि 02.00 बजे करीब मेरे पति सतीष ने मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालिया दी जो सुनने मे बुरी लगी तब मैने गाली देने से मना किया तो मेरे पति सतीष ने मुझे डन्डे से मारपीट किया व सास छाया बाई ने मुक्का थप्पड से मारपीट किया मारपीट मे मुझे पीठ मे,चेहरे ,गले दोनो पैरो मे चोटे आई है। तब वह धमकी दे रहे थे कि थाने मे रिपोर्ट की तो जान से से खत्म कर दूंगा झगडा विवाद होते शारदा बाई एवं मोहल्ले के लोगो ने देखा है । इसके बाद मे पूरी घटना अपनी मां को बताई फिर मे अपनी मां के साथ रिपोर्ट करने आई हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जावे।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment