ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
आवेदन कर्ता ने जानकारी में बताया कि
ग्राम अमनी थाना आमला मैं ग्राम अमनी रहती हूँ मजदूरी करती हूँ। शाम 6.00 बजे करीब की बात है मेरे मुर्गा मुर्गी घर के सामने घुम रहे थे तभी मेरे घर के सामने रहने वाली कलसा बाई ने पक्के हुए चावल मे जहरिली दवाई मिलाकर डाला दिये जिससे मेरे तीन मुर्गे एवं दो मुर्गीया ने जहरिले चावल खा लिये जिससे वह मर गये कलसा बाई ने जान बुझ कर चावल मे जहरिली दवाई मिलाकर चावल डाले जिससे मेरे तीन मुर्गे 2 मुर्गी किमती 2000 रू. के चावल खाने से मर गये घटना पूनम बबलू मुन्नीबाई तरूण ने देखी रिपोर्ट करती हूँ कार्यवाही की जावे ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment