ग्रामीण मीडिया सेण्टर|बैतूल
3 घंटे तक चार कैमरामैन लगाकर बनाया रिश्वत लेने का वीडियो जिला मुख्यालय के हाल है बेहाल।
सावधान हो जाओ रिश्वतखोर अब जनता जाग गई है। आम तौर पर पुलिस से डर भय धारा काम ज्यादा, एक पक्षीय कार्यवाही और फरार दिखा करके अनजान प्रकरण में चालान पेश कर देना। पूछताछ में परेशान करना। इस
महिला एएसआई के रिश्वत लेते हुए वीडियो बनाने के लिए फरियादी ने थाने के पास 4 कैमरे लगाए थे। एएसआई को रिश्वत देते हुए वीडियो बनाने के लिए 3 घंटे तक चार कैमरामैन तैनात रहे। फरियादी ने बताया थाने के पास चाय की दुकान पर एएसआई से मिलना तय हुआ। दोपहर 3.30 से 6.30 बजे तक सारी कार्रवाई चलती रही। एएसआई ने सारी कार्रवाई करने के बाद तौहीद को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जमानत मिल गई। इसके बाद महिला एएसआई ने शाम 6.15 बजे चाय की दुकान पर सौ-सौ रुपए के नोट की पांच हजार रुपए की रिश्वत ली।
मारपीट के मामले के आरोपी को कोर्ट में पेश करने के नाम पर कोतवाली थाने की महिला एएसआई पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गईं। फरियादी ने महिला एएसआई को रिश्वत देते हुए वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की। एसपी डीआर तेनीवार ने महिला एएसआई ममता दीवान को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए।
शहर के शिवाजी वार्ड निवासी फरियादी अकील अहमद ने बताया मेरे साले तौहीद खान पर उसके साले की पत्नी ने मारपीट का आरोप लगाकर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को तौहीद को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के नाम पर कोतवाली की महिला सेल में पदस्थ एएसआई ममता दीवान ने टीआई के नाम पर दस हजार रुपए की मांग की थी। मेरे द्वारा पांच हजार रुपए में बात तय हुई। शुक्रवार को महिला एएसआई द्वारा मुझसे पांच हजार रुपए की रिश्वत ली गई। जिसका वीडियो बनाकर एसपी से शिकायत की।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment