ग्रामीण मीडिया सेण्टर| www.graminmedia.com
Send Send Send
Send
Send Send Send
जिले के ग्राम ग्राम में होली के दूसरे दिन धुरेंडी पर रावण पुत्र मेघनाद का पूजन होगा। इसके साथ ही मेला भी लगेगा। गुरुवार को मेघनाद पूजन और मेले को लेकर मेघनाद मोहल्ले में दिन भर तैयारी चलते रही। हर गांव में मेघनाद मोहलला है , यहां पर 40 से 42 फीट ऊंची लकड़ी के खंभे है। इस दिन मेघनाद की सफाई-पुताई कर गल चढ़ाया।
इस गल पर धुरेंडी की शाम में लोग रस्सी बांधकर झूलेंगे। बुजुर्गों ने बताया मेघनाद के दोनों खंभों के बीच एक छोटे खंभे पर कपड़ा लपेटकर बांधा जाता है। जिसे गल कहते हैं। यह मेघनाद की भुजा मानी जाती है। धुरेंडी पर दोपहर 2 बजे से मेघनाद का पूजन शुरू होगा। मेघनाद की पुताई करने वाला भक्त लगातार आठ घंटे तक बैठकर पूजा करेगा। इस दौरान यहां मेला भी लगेगा। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली मंडलियों के बीच फाग स्पर्धा भी होगी। इन स्थानों पर मेले का भी आयोजन होता है। ग्रामवासी तैयार होकर रावण पुत्र मेघनाथ की पूजा अर्चना करते है।
Send
No comments:
Post a Comment