ग्रामीण मीडिया सेण्टर| मुलताई
अंबेडकर वार्ड के एक मकान मे पुलिस ने दबिश देकर अवेध शराब पकड़ी। शराब ठेकेदार संजय सिंह परिहार ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंबेडकर वार्ड के एक मकान मे शराब जमा करके रखी हैं। इसकी सूचना एसडीओपी अनिल कुमार शुक्ला को दी। सूचना पर एसडीओपी ने एसआई एआर खान पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। पुलिस ने टायर दुकान के संचालक बन्टी उर्फ केतन पवार के घर के पीछे बने एक कमरे मे दबिश देकर देशी शराब की 88 पेटी जब्त की। एएस खान ने बताया मकान मलिक ने कमरा किसी को किराए पर देने की जानकारी दी है।इधर जानकारी के मुताबिक 707 लीटर इस देशी शराब की कीमत दो लाख साठ हजार है।पुलिस इस बात की तस्दीक करने की कोशिश कर रही है कि यह किस ठेकेदार की है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment