ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
www.graminmedia.com
मजदूर के बेटे ने जिले में किया टॉप
खापा गांव के मजदूर के बेटे ने हायर सेकंडरी में कला संकाय में जिले में टॉप किया है। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल खंडारा के छात्र नरेश पिता पारधी वाडिवा ने कला संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया है। नरेश ने बताया माता-पिता की इतनी अाय नहीं थी कि वह मुझे पढ़ा पाते। इसलिए मामा के घर खंडारा में रहकर पढ़ाई की। रोज सुबह 4 बजे उठकर पढ़ाई करते थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कहीं कोचिंग नहीं लगाई थी। घर पर ही पढ़ाई करता था। आगे बीए की पढ़ाई कर आईएएस की तैयारी करना चाहता है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment