ग्रामीण मीडिया सेण्टर|शाहपुर/भौंरा
-भौरा ग्राम के बानाबेहडा़ रोड़ पर स्थित बांस डिपों मे आज 22/5/2018 को सुबह 5 बजे लगी आग ने भीषण रूप ले लिया हैं आगजनी की सूचना पर शाहपुर भौरा से पुलिस एवं वनविभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग ने पूरे बांस डिपो को अपने आगोश मे लिया था उक्त सबंध मे भौरा चौकी मे पदस्थ एएसआई कमलेश रघुंवंशी ने खबरम को बताया की आग भीषण होने के चलते आगजनी से करीब 80% बांस डिपो जलकर खाक हो गया हैं सारणी से पहुंची फायरब्रिगेड से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा हैं आगजनी का कारण अज्ञात हैं उक्त आगजनी से वनविभाग को लाखों रूपये नुकसान की संभावना हैं वंही बताया जाता हैं की सारणी से पहुंची दमकल वाहन भी आग पर काबू पाने मे नाकामयाब रही मौके पर आग पर काबू पाने का प्रयास किये जा रहे हैं|
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment