ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
ट्रेन से कटकर अज्ञात युवक की मौत
मुलताई।। रवि पाटिल।।
नगर से होकर गुजरने वाले नागपुर-भोपाल अप ट्रेक पर पोल क्रमांक 896/37 के पास बीती रात एक लगभग 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मृत अवस्था में मिला। संभावना व्यक्त की जा रही है कि उक्त युवक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में जीआरपी आमला के हवलदार सुरेश क्रमांक 51 ने बताया कि उसे सुबह 6:30 बजे मुलताई के समिप पुराने बिजली आफिस के पिछे रेल्वे ट्रेक पर अज्ञात शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी।
जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक चन्द्रमा यादव के साथ मुलताई पहुंचे व शव का पंचनामा तैयार कर उसका पोस्ट मार्टम कराया गया। आरक्षक 51 ने बताया कि मृतक के पास से पहचान संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिले। मृतक की जेब में सिंदूर की पुडिय़ा प्राप्त हुई है। बहरहाल शव का पोस्ट मार्टम कराकर कफन-दफन की कार्यवाही कराई जा रही है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment