ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई।। रवि पाटिल ।।
नगर से होकर प्रभात पट्टन की ओर जाने वाले मार्ग पर परधी ढाने के पास खड़े ट्रक में मोटरसाइकिल चालक घुस गया । जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।घटना के संबंध में 108 पर मौजूद ई एम टी दुर्गेश पवार ने बताया कि रात 10 बजे हादसे की सूचना मिलते ही पाइलेट सुधाकर फाटे को साथ लेकर घटना स्थल पँहुचे। जंहा जीतू पिता साहेबराव 38 वर्ष निवासी नरखेड़ गम्भीर हालत में मिला ,जिसे प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जंहा उसको प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment