ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
मुलताई।। रवि पाटिल ।।
नगर से होकर गुजरने वाले हाईवे पर पर्चुन से भरे कंटेनर से 200 बॉक्स रहस्यमय तरीके से चोरी हो गए। कंटेनर चालक टेकचंद यादव निवासी इलाहाबाद ने बताया कि इंदौर से नागपुर कंटेनर में पर्चुन भरकर जा रहा था। बुधवार शाम को बैतूल के समिप उसने ट्रक रोका व चाय नास्ता किया। जिसके बाद वह मुलताई की ओर रवाना हुआ। टेकचंद ने बताया कि एक ट्रक ने उसे ओवरटेक कर कंटेनर का गेट तिरछा होने की जानकारी दी,तब उसने कंटेनर को साईड में खड़ा कर देखा तो पर्चुन से भरे लगभग 200 बॉक्स गायब मिले। उसने तत्काल इसकी सूचना अपने मालिक को दी, जिसके बाद मालिक के साथ मुलताई थाना पहुंचकर एक लिखित आवेदन दिया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment