ग्रामीण मीडिया संवाददाता मुलताई
नगर से होकर गुजरने वाले फोरलेन मार्ग पर जुनापानी जोड़ के पास तिलक समारोह में जा रहे चालक समेत दो बुजुर्ग स्कार्पियों पलटने से घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार अजाबराव साबले 60 वर्ष निवासी बांडियाखापा, रामभाऊ कुन्बी 55 वर्ष शारदा नगर मुलताई व लोकेश राजाराम साबले 35 वर्ष निवासी कामथ स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 04 बीसी 2037 में सवार होकर बैतूल में तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जुनापानी जोड़ के समिप अचानक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए 5 पलटी खाते हुए दूसरी सडक़ तक जा पहुंचा, जिससे लोकेश व रामभाऊ को गंभीर चोंट आई। जिन्हे एनएचएआई की एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं अजाबराव साबले को मुलताई 108 एम्बुलेंस की मदद से नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। ईएमटी महेश झलिये ने बताया कि घटना स्थल पर दुर्घटना ग्रस्त स्कार्पियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment