ग्रामीण मीडिया संवाददाता।मुलताई यश भार्गव
बैतूल जिले के मुलताई में रहने वाले राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय कृषक पुरुस्कार सम्मनित कृषक राजेन्द्र भार्गव ने अपने खेत को 3 idiots मूवी की लैब की भांति डिज़ाइन कर रखा है। आज हम आपको उसके एक छोटे से हिस्से से अवगत करवाएंगे। वीडियो में देखें कैसे गाय का हरा चारा यंहा प्लास्टिक की ट्रे में लगता है । यह काम और भी लोग करते है परंतु यहां अलग है इसकी लागत जो बहुत ही कम है।
वीडियो
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment