ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम बाड़ेगाव की लगभग 200 महिलाओं ने ग्राम से पद यात्रा करके मुलताई में ताप्ती सरोवर पहुंच , क्षेत्र की सुख समृद्धि और समय से बरसात के लिये ग्राम से कलश में जल लेकर भगवान शंकर का जल अभिषेक और ताप्ती सरोवर का जल लेकर ग्राम के मन्दिर में अभिषेक किया। साथ ही ताप्ती तट पर भजन किए। अचानक बरसात बन्द हो जाने से किसान परेशान है। पूजा अर्चना ही अंतिम विकल्प है। ग्रामीण मीडिया भी प्रार्थना करता है, भगवान इनकी और हमारी मनोकामनाएँ पूर्ण करे। जय भोले।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment