ग्रामीण मीडिया संवाददाता
बैतुल कैदी को पेशी पर ले जा रहे जिला पुलिस बल के एक आरक्षक को केसला थाना क्षेत्र में ट्रक ने कुचल दिया । जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने केसला थाने से जानकारी मंगवाई है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी आज सुबह लाइन से मुलजिम को पेशी पर लेकर जारहे आरक्षक सौरभ शर्मा को केसला थाना क्षेत्र में ट्रक ने कुचल दिया जिससे आरक्षक की मौत हो गई ।
एडिशनल एसपी घनश्याम मालवी ने बताया कि, आज कैदी को पेशी के लिए रिजर्व पुलिस बल का आरक्षक सौरभ शर्मा,एएसआई देवेंद्र दीक्षित और पुलिस वहन चालक सुखराम पवार इटारसी ले जारहे थे ।केसला था ना क्षेत्र में कैदी को उल्टी होने पर सड़क किनारे उसे उल्टी करा रहे थे । तभी तेज़ गति से लापरवाही पूर्वक ट्रक चला रहे ड्राइवर ने आरक्षक सौरभ को जोरदार टककर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई ।बाकी पुलिस वाले और कैदी सुरक्षित है । हमने सौरभ के परिवार को सूचना दे दी है ।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment