चुनाव की पूर्व संध्या पर मुलताई विधान सभा के गावो में अंधेरा , क्या हुआ तेरा वादा
www.graminmedia.com
मुलताई विधान सभा में अँधेरे में डूबे ग्राम, खड़ा आमला, सोनोरा और करचगाव में विघुत कटौती से ग्रामीण परेशान है। घासलेट तेल के दीपक जला करके अपने बच्चों की पढाई करवाने और भोजन करते है। दिग्विजयसिंह के १५ साल पुराने शासनकाल के याद दिलवा दी.
एक ओर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में डोल बजा रहे है। वही उसकी जमीनी हकीकत अटल ज्योति योजना के बाद भी ग्राम वासी अँधेरे में जीवन बीता रहे है। विधायक जी ध्यान दे। www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment