ग्रामीण मीडिया संवाददाता। ग्राम आष्ठा
इस कलयुग में कुछ लोग अपनी सगे माता पिता को अनाथ आश्रम में छोड़ आते हैं। परन्तु बैतूल जिले का ग्राम आष्ठा ऐसा है जहाँ के ग्रामीणों ने मानवता और गौमाता प्रेम का सच्चा संदेश दिया है।गांव में मृत हुई एक गाय का ग्रामीणों ने विधि विधान से अंतिम संस्कार किया । ग्रामीणों ने गांव में ही गौ माता की शवयात्रा भी निकाली और अंत मे उनकी आरती कर पूरी पूजा पाठ कर दफनाया।
ऐसे मानवता और गौ प्रेम से ओतप्रोत ग्राम को ग्रामीन मीडिया का सलाम।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment