ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्राम पारड़सिंगा के युवा किसान अरविन्द वागदरे ने ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई को बताया कि, 31 अगस्त 2018 शुक्रवार शाम 6.45 बजे बैंक आफ महाराष्ट्रा बैंक के ATM मशीन से 10 हजार के भुगतान के लिये कार्ड का उपयोग किया, मशीन ने नोट गणना ले तत्काल बाद ही ATM मशीन बन्द हो गई और राशि अटक गई। नियम से 24 घण्टे में वापस आ जाती है। इनका बचत खाता बैंक आफ इंडिया में है। ये 42 दिन से परेशान है। सुने,
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment