ग्रामीण मीडिया संवाददाता
माँ गायत्री परिवार का स्वागत योग्य कदम । साइकिल रथ से पवित्र नगरी मुलताई में घर-घर जा करके जनजागृति का पुनीत काम कर रहे है।
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई इस काम मे तन,मन एवम धन से साथ है। हमारे जन प्रतिनिधियो से निवेदन है कि वे भी अपनी अपनी साइकिल निकलने ओर इसी तर्ज पर घर-घर जा करके जनता की समस्या सुने और 5 साल में जो विकास कार्य किए है। उनकी जानकारी दे। विधान सभा के विधान सभा प्रश्नों,विधायक निधि, स्वेच्छा अनुदान राशि,शराब बंदी, किसानों के हितों में जो काम किए। पवित्र नगरी मुलताई में जुआ ओर शराब बंदी के लिये क्या किया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment