ख़बरें विस्तार से

अन्य ख़बरें आगे पढ़ें
ग्रामीण मीडिया में दे विज्ञापन और ग्रामीण क्षेत्रों सहित जिले में करें अपने व्यापार का प्रचार बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

Thursday, 20 December 2018

खड़ी ट्रेक्टर ट्राली में घुसी स्वीफ्ट कार टीआई के साले समेत सरपंच की मौत

ग्रामीण मीडिया संवाददाता


  बुधवार की रात गढ़ा ग्राम के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में से एक युुवक सारणी थाने में पदस्थ टीआई महेंद्र सिंह कुशवाह के साले थे, तो वहीं दूसरा युवक आमला विकासखंड के ग्राम उमरिया के सरपंच था। दोनों स्वीफ्ट कार से भागवत कथा में शामिल होने के लिए हरदा जा रहे थे। सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई एके पुरोहित, गंज थाना टीआई सीमा राय मौके पर पहुंचे और बमुश्किल शवों को कार से बाहर निकाला गया। आज सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए । 
मिली जानकारी के अनुसार सारणी टीआई के साले अजेंद्र कुशवाह और उमरिया सरपंच निलेश मालवीय हरदा में आयोजित भागवत कथा में शामिल होने के लिए रात्रि 8 बजे रवाना हुए थे। जैसे ही वे गढ़ा ग्राम के समीप पहुंचे। सड़क के किनारे गन्ने से भरी हुई ट्रेक्टर ट्राली पंचर खड़ी हुई थी। कार की रफ्तार ज्यादा होने और ट्रेक्टर ट्राली दिखाई न देने के कारण कार सीधी ट्रेक्टर ट्राली में जा घुसी। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 
बमुश्किल निकाले गए शव
घटना को लेकर कोतवाली टीआई एके पुरोहित ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली और गंज थाने के बल सहित डायल 100 तुरंत मौके पर पहुंच गए थे, लेकिन घटना स्थल पर अंधेरा होने पर काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा था, लेकिन इसके बावजूद लगभग डेढ़ से दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शवों को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया गया। श्री पुरोहित के मुताबिक दोनों युवकों के पास मिले मोबाइल के आधार पर इनकी शिनाक्ष्ख्त की गई। इनमें से एक सारणी टीआई के साले थे, तो वहीं दसूरे मृतक उमरिया के सरपंच थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। 
एसपी-विधायक भी पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही जहां पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त हो गई, वहीं सुबह होते ही जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, एडिशनल एसपी आरएस मिश्रा एवं आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे भी जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।




 www.graminmedia.com

No comments:

Post a Comment

ADD

add

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करें

बैतूल जिले के सबसे बड़े हिंदी न्यूज़ पोर्टल- ग्रामीण मीडिया सेंटर में आप सभी का स्वागत है,ग्रामीण मीडिया परिवार से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद- राजेन्द्र भार्गव, स्वतंत्र पत्रकार, (9926407240) ग्रामीण मीडिया के नाम पर कोई फेसबुक पेज या एकाउंट बनाना बिना अनुमति के एक अपराध है। कृपया सतर्क रहें।

विज्ञापन

गाय के शुद्ध दूध हेतु संपर्क करें गाय के शुद्ध घी हेतु संपर्क करें

सूचना

आपकी राय या सुझाव देने के लिए नीचे लाल बॉक्स पर क्लिक करें मिलावट रहित गाय के घी और ताजे दूध के लिए संपर्क करें 9926407240

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें

हमारे बारे में आपकी राय यहाँ क्लिक करके दें
राय जरूर दें

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।

ग्रामीण मीडिया से ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाएं अपना व्यापार, कम दामों में बड़ा प्रचार।
विज्ञापन दरें डिस्काउंट के साथ Birthday/ सालगिरह ऐड। विस्तृत जानकारी के लिए ऊपर वाली इमेज को क्लिक करें