ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।मुलताई
ग्राम परमंडल में पुराने नेशनल हाईवे पर सोमवार रात सिंचाई करने पैदल खेत जा रहे युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। घटना में युवक गंभीर घायल हो गया। युवक को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। परमंडल निवासी दिलीप पिता नत्थू पंवार (35) दिन में मजदूरी का कार्य करता था। रात में दिलीप खेत में लगी फसल की सिंचाई करने पैदल अपने खेत जा रहा था।
पुराने नेशनल हाईवे पर स्थित चेरिटेबल अस्पताल के पास मुलताई की ओर से तेज गति से जा रही बाइक ने दिलीप को टक्कर मार दी। जिससे दिलीप हाईवे पर गिरकर घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। इस दौरान बैतूल की ओर से आ रहे राहगीरों ने युवक को हाईवे पर पड़ा देखा तो इसकी सूचना परमंडल चौराह पर स्थित ढाबे पर काम करने वाले ललित को जानकारी दी। ललित ने मौके पर जाकर देखा तो घायल युवक उसका भाई दिलीप निकला। ललित ने अपने साथियों की मदद से दिलीप को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान दिलीप की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment