ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई में फिर गई एटीएम में ठगी की वारदात, आदिवासी महिला हुई शिकार श्रीमती मुन्नीबाई धुर्वे निवासी घटपिपरिया वर्तमान में शासकीय स्कूल पाराड़सिंगा में अनुकम्पा नियुक्ति में भृत्य के पद पर है।दिनांक 9 जनवरी को दोपहर 1 से 2 बजे के बीच मुलताई बस स्टेंड के समाने शाहिद किसान स्तम्भ के पास के एटीएम से एक युवक ने महिला से एटीएम बदल करके 9 जनवरी को चार बार मे 52 हजार 346 ऱु निकाले एक लेन देन में 19 हजार 300 ऱु खाते में ट्रांसवर हुए।
उक्त प्रकरण में आदिवासी महिला ने थाना मुलताई को 15 जनवरी 2019 को की। घटना 9 जनवरी की है। महिला दुबारा जब रुपए निकालने गई तब पता लगा।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment