ग्रामीण मीडिया संवाददाता
ग्रामीण मीडिया सेण्टर मुलताई की नेवर्किंग का परिणाम
फिर पकड़ाई बबूल से हरे झाड़ो की लकड़ी । मुलताई अनुविभागीय राजस्व राजेश शाह एवम तहसीलदार सुधीर जैन को 15 जनवरी को सूचना दी। ग्राम मंगोनाखुर्द और गोदनी के सिवाने पर बबूल प्रजाति की अवैध रूप से बिना अनुमति का वाहन क्रमांक MH 31 - M 4928 से लकड़ी जा रही है। तहसीलदार सुधीर जैन ने तत्काल राजस्व विभाग की टीम भेज करके वाहन सहित लकड़ी पकड़ी। जो सुरक्षा की दृष्टि से वाहन मुलताई थाने में जब्ती करके खड़ी की।
गौरतलब हो कि ग्रामीण मीडिया की सक्रिता से खेडलीबाजार के पास कुजबा से 4 ट्रक एक क्रेन उसके बाद, मासोद के पास एक ट्रक लकड़ी भरा औऱ अब मंगोनाखुर्द के पास। अगर इसी प्रकार से लकड़ी कटती रही तो बबूल बिहीन हो जाएगा मुलताई तहसील।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment