ग्रामीण मीडिया संवाददाता ।
खबर का असर, जनपद पंचायत की झाड़ियों में से जय किसान फसल ऋण माफी का बोर्ड बाहर आया।
मुलताई विधानसभा क्षेत्र को आदर्श ऒर मॉडल बनाने के लिये मंत्री सुखदेव पांसे को जनपद मुलताई और पटट्न के अधिकारी से प्रशासनिक रूप से काम लेना पड़ेगा ,ग्राम विकास की दिशा में मुलताई के CEO के बंगले पर 2 कर्मचारी नियम विरुद्ध काम कर रहे है । एक खाना बनाता है तो दूसरा झाड़ू पोछा। एक को शासन ने कार्यलय काम पर तो दूसरी को जनपद के बगीचे की देख भाल के लिये रखा है। दोनों के वेतन का योग 35 हजार की माह होता है । ग्राम पंचायत के नाम पर इधर उधर भ्रमण होता है। टूर डायरी और लॉक बुक जांच ही।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment