ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मुलताई विधानसभा के ग्राम सिरसावार्डी, चन्दोरा क्रमांक 2 की महिलाओं ने शराब,जुआ और गुंडागर्दी से परेशान हो करके 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ग्राम से थाना आ करके शिकायत दर्ज करवाही।
मुलताई विधायक एवं सुखदेव पांसे की अनेको चेतावनी के बाद भी असमाजिक गतिविधियां रुकने का नाम नही ले रही है। आदर्श औऱ मॉडल विधान सभा बनाने में प्रशासनिक कसावट मंत्रीजी को करना पड़ेगा। शराब ठेकोदार को गाँव-गाँव और ढाबो पर सप्लाई से रोकना पड़ेगा।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment