ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
ग्राम हरन्या के पास दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक सवार युवक गंभीर घायल हो गया। कचरबोह निवासी हरीश चंद्र कुमरे (24) बाइक से मंगलवार शाम बोरदेही से ग्राम बासखापा की ओर जा रहा था। हरन्या के पास बासन्या निवासी दीपक कहार (22) की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोर से हुई कि हरीशचंद्र बाइक से उछलकर दूर फिंका गया। गंभीर चोट आने से उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। दीपक कहार भी गंभीर घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment