ग्रामीण मीडिया सेण्टर|मुलताई
मुलताई।। रवि पाटिल ।।
तहसील क्षेत्र के ग्राम घाट पिपरिया निवासी एक 80 वर्षीय वृद्ध पेसैन्जर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार रेल्वे से रिटायर वृद्ध देहू उपराले अपनी पत्नि कलाबाई उपराले के साथ जबलपुर से आमला तक सुपर फास्ट ट्रेन से आया था। चुकि उसे अपने पैतृक ग्राम घाट पिपरिया जाना था। इसलिए वह आमला से पेसैन्जर ट्रेन में अपने पत्नि के साथ मुलताई आना के लिए बैठा, सुबह लगभग 5 बजे दम्पत्ति मुलताई स्टेशन के प्लेट फार्म पर उतर गए थे। किंतु वृद्ध को शौच लग गई तो वह पुन: ट्रेन में चढ़ गया। इस दौरान ट्रेन प्लेट फार्म छोडऩे लगी तो हड़बड़ाहट में उतरते समय वृद्ध ट्रेन की चपेट में आकर कट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment