ग्रामीण मीडिया सेण्टर|
..
मुलताई ।। रवि पाटिल ।।
तहसील क्षेत्र में बीते कुछ समय से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की घटनाओं से माहौल बिगड़ रहा था। शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन ने घाट अमरावती में मूर्ति तोड़ने वाले युवक से पूछताछ की तो बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सायको मानसिकता का चन्द्रशेखर माली 26 वर्ष ने बड़ा ही चौकाने वाला जवाब दिया।चंद्रशेखर ने बताया कि भगवान ने बीते 6 साल पहले उसके पिता को मौत दी थी, जिसका बदला लेने के लिए ही वह भगवान की मूर्तियां तोडता था। उसने पटट्न ,सेमरिया कि भी मुर्तिया तोड़ने की बात स्वीकार की है।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment