ग्रामीण मीडिया संवाददाता
मूलताई विधान सभा को आदर्श विधान सभा बनाएंगे।
मिलजुल करके काम करेंगे । क्षेत्र में शराब,जुआ,सट्टा,अवैध गतिविधियों पर रोक लगेगी। मंच से अधिकारियो को कहा।
मुलताई में विधायक सुखदेव पांसे एवम केबिनेट मंत्री PHE कही। भावुक हो गए थे। आखों में आँसू, गला भर आया था। विकास में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।
1.खेती को लाभ का रोजगार बनाने की दिशा में काम करेगे।
2. मुलताई नगर की पेजजल की समस्या को शीघ्र हल करेगे।
3. अवैध शराब बिक्री,जुआ और सट्टे पर पृरी तरह रोक।
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment