ग्रामीण मीडिया संवाददाता
www.graminmedia.com
क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की आदिवासी नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना से गोंड समाज उत्थान कर्मचारी समिति जोन दुनावा के सदस्यों में आक्रोश है। शनिवार को समिति सदस्यों ने दुष्कर्म करने वाले तीनों को फांसी देने की मांग करते हुए तहसीलदार सुधीर जैन को ज्ञापन दिया। समिति अध्यक्ष देवीलाल उइके, मन्नू महाजन, नीलेश कुमरे, कमल सलामे, मूलचंद इवनाते, शैलेंद्र धुर्वे, हेमलाल उइके, कमलेश इवनाते, गणेश इवनाते आदि ने बताया 19 दिसंबर को नाबालिग आदिवासी बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुनावा निवासी दीपक उर्फ दीपू सरोदे, आशीष उर्फ ट्विंकल और पंकज उर्फ छोटू ने दुष्कर्म किया था। घटना से आदिवासी समाज की बालिकाओं में डर समा गया है। बालिकाएं अब घर से अकेले निकलने में भी डरने लगी हैं। बालिकाओं में समाए डर और इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
समिति ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वालों को फांसी देने की रखी मांग गोंड़ समाज समिति
www.graminmedia.com
No comments:
Post a Comment